Important Personalities of MP । मध्‍यप्रदेश के प्रमुख व्‍यक्तित्‍व

आज हम आपके लिये लेकर आये हैं Important Personalities of MP। इस टापिक से विगत वर्षों से मध्‍यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा प्रश्‍न पूछे जा रहे हैं। इसीलिये यह परीक्षा की दृष्टि से अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण है।

बंशी कौल- जन्‍म 23 अगस्‍त, 1949, भारतीय नाट्य मंच से संबधित! इन्‍हें अंतर्राष्‍ट्रीय अभिनेता, निर्देशक तथा लेखक के रूप में ख्‍याति प्राप्‍त है। वह अनेक राष्‍ट्रीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है।

बिरजू महाराज– ‘कथक’ सम्राट बिरजू महाराज का जन्‍म 04 फरवरी, 1938 को वाराणसी में हुआ था। महाराज ने देश-विदेश में अनेक नृत्‍य कार्यक्रम प्रस्‍तुत करके शास्‍त्रीय नृत्‍य कथक का गौरव बढ़ाया है। इन्‍हें कालिदास पुरस्‍कार, संगम कला पुरस्‍कार आदि से सम्‍मानित किया जा चुका है।

अन्‍नू कपूर

  • जन्‍म 20 फरवरी 1956, भोपाल में।
  • अन्‍नू कपूर ने अपना कैरियर ‘रूका हुआ फैसला’ नाटक से शुरू किया ।
  • ‘नेशनल स्‍कूल आफ ड्रामा’ से प्रशिक्षित अन्‍नू कपूर, दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कार्यक्रमों के अभिनेता, संचालक, आयोजक रहे हैं।
  • इनकी कृतियों को राष्‍ट्रपति द्वारा कथा पुरस्‍कार तथा मध्‍यप्रदेश कला परिषद् द्वारा विभिन्‍न पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है।

बेगम असगरी बाई– इनका जन्‍म 12 अगस्‍त, 1918 को छतरपुर में हुआ था। वह शास्‍त्रीय संगीत की प्रसिद्ध गायिका थी। इन्‍हें शिखर सम्‍मान, तानसेन सम्‍मान तथा पदमश्री सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है। इनका निधन 29 अगस्‍त, 2006 को टीकमगढ़ में हुआ था।

जादूगर आनन्‍द- इनका जन्‍म 03 फरवरी, 1952 को हुआ । वह अन्‍तर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति के जादूगर हैं। इन्‍हें ब्रुसेल्‍स पुरस्‍कार, मैजिक ऑफ ट्रस्‍ट अवार्ड तथा अन्‍य राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है।

हबीब तनवीर-इनका जन्‍म 01 सितम्‍बर, 1923 को छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में हुआ। वह ‘छोटा थियेटर’ के प्रसिद्ध नाटककार थे। इन्‍हें नाटकों के निर्देशक के रूप में ख्‍याति प्राप्‍त है। कई राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों के अलावा मैग्‍सेसे पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

अली अकबर खॉ

  • इनका जन्‍म 14 अप्रैल 1822 को हुआ था।
  • वह भारत के सर्वश्रेष्‍ठ सरोदवादकों में से एक थे।
  • अली अकबर खॉ सर्वप्रथम इलाहाबाद में अपनी रचना ‘गौरी मंजरी’ का प्रदर्शन किया था।
  • वह महाराजा जोधपुर के दरबार में भी रहे थे।

अशोक कुमार-इनका जन्‍म 13 अक्‍टुबर 1911 को हुआ। इन्‍होंने अभिनय ‘सफर नैया’ फिल्‍म से शुरू किया। इन्‍हें संगीत नाटक अकादमी, फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार तथा दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। इनका निधन 10 दिसम्‍बर 2001 को हुआ।

किशोर कुमार– इनका जन्‍म खण्‍डवा में हुआ। इन्‍हें किशोर दा के नाम से भी जाना जाता था।

कुमार गंधर्व

  • इनका जन्‍म 09 अप्रैल 1924 को बेलगांव के सुलेमानी गांव में हुआ था।
  • मूल नाम ‘शिवपुत्र’ था। वह देश के उच्‍चकोटि के ख्‍याल गायक हैं।
  • लगभग 400 लोकगीतों के संग्रहकर्ता कुमार गंधर्व को वर्ष 1973 में विक्रम विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन द्वारा ‘डाक्‍टर ऑफ लिटरेचर्स’ की मानद उपाधि से सम्‍मानित किया जा चुका है।

कार्तिकराम– इनका जन्‍म 1910 ई. में बिलासपुर जिले के ‘भानवरमाल’ गांव में हुआ था। वह शास्‍त्रीय नृत्‍य ‘कथक’ में पारंगत थे। नृत्‍य के अतिरिक्‍त ठुमरी, खमसा, गजल तथा भजन के कुशल गायक थे। दिल्‍ली के अखिल भारतीय संगीत सम्‍मेलन में इनको लक्ष्‍मीताल 52 मात्रा पर नृत्‍य करने पर एक शील्‍ड दी गई, जिस पर नृत्‍य सम्राट अंकित था।

तानसेन-

  • संगीत सम्राट तानसेन का जन्‍म 1506 ई. में ग्‍वालियर जिले के निकट बेहट गांव में हुआ था।
  • इनके बचपन का नाम रामतनु पाण्‍डेय था।
  • सर्वप्रथम इन्‍होंने रीवा के राजा रामचन्‍द्र के दरबार की शोभा बढायी।
  • इसके बाद सम्राट अकबर इन्‍हें अपने साथ ले गए तथा अपने नवरत्‍नों में शामिल कर लिया।
  • तानसेन को ‘भैरव राग’ में विशेष प्रसिद्ध तथा ‘दीपक राग’ को गाने वाले एक मात्र संगीतज्ञ थे।
  • 1585 में दिल्‍ली में मृत्‍यु, इनकी इच्‍छानुसार ग्‍वालियर में मौहम्‍मद गौस के बराबर में तानसेन की समाधि बनाई गई।

कृष्‍ण राव पडिंत– इनका जन्‍म 27 जुलाई 1894 को ग्‍वालियर में हुआ था। ग्‍वालियर घराने के प्रसिद्ध ‘ख्‍याल’ गायक थे। वर्ष 1914 में इन्‍होंने गान्‍धर्व महाविद्यालय की नींव डाली, जो उनके पिता की स्‍मृति में ‘शंकर गान्‍धर्व महाविद्यालय’, ग्‍वालियर के नाम से जाना जाता है। जो कि संगीत मार्तण्‍ड के नाम से जाने जाते है।

जावेद अख्‍तर

  • इनका जन्‍म 17 जनवरी 1945 को ग्‍वालियर में हुआ था।
  • वह प्रसिद्ध कवि एवं फिल्‍म लेखक हैं।
  • 09 बार फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार तथा अनेक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है।

ओमप्रकाश चौरसिया– इनका जन्‍म 15 दिसंबर 1946 को हुआ था। विश्‍वविख्‍यात संतूर वादक। इन्‍होंने समस्‍त यूरोपीय देशों जैसे- ब्रिटेन, अमेरिका तथा बांग्‍लादेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

गुलाम हुसैन खान– इनका जन्‍म 1927 में इन्‍दौर में हुआ। प्रसिद्ध सितार वादक। सितार बजाने की इनकी कला को ‘बीनकार बालज’ के नाम से जाना जाता है। वह सितार पर ख्‍याल, ठूमरी, दादरा एवं धु्रपद आदि बजाते थे।

मकबूल फिदा हुसैन

  • इनका जन्‍म दिसम्‍बर 1915 में हुआ।
  • प्रसिद्ध चित्रकार
  • वर्ष 1947 में पहली प्रदर्शनी आयोजित करके वह अन्‍तर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति के चित्रकार बनें।
  • इनकी प्रदर्शनी विभिन्‍न देशों में लग चुकी है। कतर की नागरिकता भी इन्‍होंने प्राप्‍त की ।
  • इन्‍हें वर्ष 1966, 1973, 1987 में क्रमश: पदमश्री, पदम विभूषण तथा कालिदास सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका‍ है।

अमजद अली खान– इनका जन्‍म 09 अक्‍टूबर 1945 को हुआ। वह एक विश्‍व विख्‍यात सरोदवादक है। 12 वर्ष की अल्‍पायु में ही ‘राग’ संगीत में एकल प्रस्‍तुति देकर अत्‍यधिक प्रशंसा प्राप्‍त की थी। उन्‍हें पदम श्री, पदम भूषण, पदमविभूषण तथा अनेक अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त कर चुके हैं।

बाबा अलाउद्दीन खां

  • इनका जन्‍म 1881 ई. में त्रिपुरी रियासत के ग्राम शिवपुर में साधुर खां के यहां हुआ था।
  • वह प्रसिद्ध सरोद सम्राट थे। वह मैहर घराने के प्रथम सरोद वादक थे।
  • अलाउद्दीन खां के निवास स्‍थान ‘मदीना भवन-शांति कुटीर’ संगीत का तीर्थ स्‍थल माना जाता है।
  • वर्ष 1968 में इन्‍हें पदम भूषण और 1971 ई. में पदम विभूषण से सम्‍म‍ानित किया गया।

हाफिज अली खां– इनका जन्‍म 1888 ई. में ग्‍वालियर में हुआ था। वह प्रसिद्ध सरोद वादक थे तथा गुरू इनके पिता नन्‍हें खां थे। वर्ष 1960 में इन्‍हें पदमभूषण की उपाधि से सम्‍मानित किया गया था।

मुश्‍ताक अली

  • इनका जन्‍म 14 दिसम्‍बर 1914 ई. को इन्‍दौर में हुआ था।
  • प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी। इन्‍होंने अपना पहला टेस्‍ट मैच 1931 में तथा अंतिम टेस्‍ट मैच 1952 ई. में खेला था।
  • वह एमसीसी के आजीवन मानद  सदस्‍य भी रहे हैं। 18 जून 2005 को इन्‍दौर में निधन।

राजेश्‍वरी ढोलकियाभारतीय महिला क्रिकेट की एक आलराउण्‍डर खिलाड़ी।

मधु यादव– भारतीय महिला हाकी टीम की प्रसिद्ध खिलाड़ी। वर्ष 1980 व 1980-81 में भारतीया महिला हाकी टीम का प्रतिनिधित्‍व किया।

शंकर लक्ष्‍मण उर्फ गोली

  • इनका जन्‍म 07 जुलाई 1933 को इन्‍दौर में हुआ।
  • प्रसिद्ध गोलकीपर
  • वर्ष 1964 में ओलम्पिक खेलों में व 1966 ई. में एशियाई खेलों में भारतीय हाकी टीम का नेतृत्‍व किया ।
  • इन्‍हें अर्जुन पुरस्‍कार व पद्मश्री से सम्‍मानित किया जा चुका है।

संध्‍या अग्रवाल– प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान रह चुकी है। इन्‍हें अर्जुन पुरस्‍कार तथा विक्रम पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है।

स्ग्धिा मेहता– प्रसिद्ध भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी।

सुशील दोषी– इनका जन्‍म 08 जून 1947 को हुआ था। प्रसिद्ध हिन्‍दी कॉमेण्‍ट्रेटर। वह स्‍टेट बैंक ऑफ इन्‍दौर के निदेशक रह चुके है।

अमीर खां– वर्ष 1913 में इन्‍दौर में जन्‍में ख्‍याल गायक अमीर खां को भारत शासन के अकादमी आवार्ड व पदमभूषण्‍ अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है। अपनी गयिकी से ‘इन्‍दौर राज घराने’ की नीवं डाली।

मौलाना बरकतुल्‍ला– इनका जन्‍म भोपाल में 1862 ई. में हुआ था। इन्‍होनें अमेरिका में गदर पार्टी की स्‍थापना की। 1 नवम्‍बर 1913 को इन्‍होंने ‘गदर’ नामक सप्‍ताहिक पत्र निकाला, जिसके सम्‍पादक डॉ. बरकतउल्‍ला व रामचन्‍दर थे। 27 दिसम्‍बर 1927 को इनका निधन हो गया।

कैलाशनाथ काटजू- Important Personalities of MP

  • इनका जन्‍म 17 जून 1887 ई. को मध्‍यप्रदेश की जावरा रतलाम रियासत में हुआ था।
  • इन्‍होंने वर्ष 1908 में कानपुर से वकालत व वर्ष 1937 में वकालत को त्‍याग कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
  • वह उड़ीसा व पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल भी रहे। मध्‍यप्रदेश के प्रमुख व्‍यक्तित्‍व में से एक है।
  • वर्ष 1957 से 1962 तक मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी रहे। इन्‍होंने ‘इलाहाबाद लॉ जर्नल’ का सम्‍पादन किया।

श्री बी. पट्टाभि सीतारमैया– इनका जन्‍म 24 नवम्‍बर 1880 ई. में आंध्र प्रदेश में हुआ था। मध्‍यप्रदेश के प्रथम राज्‍यपाल व भारतीय कांग्रेस के भूतपूर्व अध्‍यक्ष रहे हैं।

श्री रविशंकर शुक्‍ल– इनका जन्‍म 02 अगस्‍त 1877 को सागर में हुआ था। इनकी शिक्षा सागर व रायपुर में हुई। 1906 में रायपुर वकालत प्रारम्‍भ की। मध्‍यप्रदेश के प्रथम मुख्‍यमंत्री।

प्रकाशचन्‍द्र सेठी– इनका जन्‍म 19 अक्‍टूबर, 1920 को झालरापाटन में हुआ था। वह मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री व केन्‍द्र सरकार में विभिन्‍न विभागों में मन्‍त्री रहे हैं।

गोविन्‍द नारायण सिंह- इनका जन्‍म 25 जुलाई,1920 में हुआ था। इन्‍होंने वर्ष 1948 में ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ से त्‍यागपत्र दे दिया। वर्ष 1967 में मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने। इन्‍हें बिहार का राज्‍यपाल बनने का गौरव प्राप्‍त है।

द्वारिका प्रसाद मिश्र– इनका जन्‍म 05 अगस्‍त 1901 को हुआ था। वर्ष 1922 में इन्‍होंने ‘श्रीशारदा’ व वर्ष 1942 में हिन्‍दी की साप्‍ताहिक पत्रिका ‘सराठी’ का सम्‍पादन किया था। वह 1963 से 1967 तक मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी रहे हैं।

अटलबिहारी वाजपेयी-

  • इनका जन्‍म 25 दिसम्‍बर 1926 को ग्‍वालियर में हुआ था।
  • इनके पिता का नाम कृष्‍ण बिहारी वाजपेयी था।
  • वह ‘जनसंघ’ के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक थे जिन्‍हें भारत रत्‍न से नवाजा गया है।
  • वह 1952 ई. से 1957 ई. तक लोकसभा के तथा वर्ष 1957 से 1977 तक राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे हैं।
  • इन्‍होंने 1966-67 में कनाडा में आयोजित ‘गुट-निरपेक्ष संसदीय सम्‍मेलन’ में भारतीय प्रतिनिधिमण्‍डल का नेतृत्‍व किया।
  • वर्ष 1967 से 1984 तक लोक सभा की लोक लेखा समिति के अध्‍यक्ष रहे।
  • वर्ष 1977 में गठित जनता पार्टी की सरकार में विदेश मंत्री व 1999 मे, तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने।

इनके द्वारा रचित प्रमुख पुस्‍तकें– मेरी इक्‍यावन कवतिाएं, जनसंघ और मुसलमान, मेरी संसद यात्रा आदि। 16 अगस्‍त 2018 को निधन।

अर्जुन सिंह– इनका जन्‍म 05 नवम्‍बर 1930 को चुरहट जिला सीधी में हुआ था। वर्ष 1980 में वह मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने थे। वर्ष 2010 में इनका निधन हो गया।

उमा भारती

  • इनका जन्‍म 03 मई 1959 को टीकमगढ़ के डूण्‍डा में हुआ था।
  • वह 8 दिसम्‍बर 2003 को मध्‍यप्रदेश की प्रथम महिला मुख्‍यमंत्री बनी।
  • वह 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 एवं 2014 में लोकसभा की सदस्‍या बनीं।
  • इनके द्वारा लिखित प्रमुख पुस्‍तकें- स्‍वामी विवेकानंद (1972), पीस ऑफ माइंड(1978) एवं मानव- एक भक्ति का नाता(1983)।

डॉ. शंकर दयाल शर्मा– इनका जन्‍म 19 अगस्‍त 1918 को भोपाल में हुआ था। वर्ष 1952 से 1956 तक वह भोपाल स्‍टेट के मुख्‍यमंत्री रहे।

वर्ष 1956 में मध्‍यप्रदेश के गठन के बाद डॉ. शर्मा राज्‍य मंत्रिमंडल में मंत्री बने। 1972 से 1974 तक कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाया गया। वर्ष 1992 से 1997 तक भारत के राष्‍ट्रपति रहे । डॉ. शर्मा द्वारा लिखी गई पुस्‍तक- कांग्रेस अप्रोच टू इण्‍टरनेशनल अफेयर्स। निधन 26 दिसंबर 1999।

विजयाराजे सिन्धियाImportant Personalities of MP

  • राजमाता विजयाराजे सिन्धिया का जन्‍म 12 अक्‍टूबर 1919 को सागर जिले में नेपाली राजा ठाकुर महेन्‍द्र के यहां हुआ।
  • बचपन का नाम लेखा दिव्‍येश्‍वरी। मैट्रिक पास करने वाली प्रथम नेपाली महिला।
  • इनका विवाह ग्‍वालियर के महाराजा जीवाजीराव सिंधिया के साथ हुआ था।
  • प्रथम बार 1957 में गुना से लोकसभा की सदस्‍या चुनी। 25 जनवरी 2001 को इनका निधन हो गया।

सुब्‍बाराव– कांग्रेस के सेवादल के सदस्‍य। मुरैना जिले में गांधी आश्रम की स्‍थापना की । इन्‍होंने चम्‍बल घाटी में डाकुओं के आत्‍मसमर्पण में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कान्‍ता बेन त्‍यागी

  • इनका जन्‍म 27 मई 1924 को हुआ।
  • इन्‍होंने वर्ष 1953 में खरगोन के ग्राम निवाली में कन्‍या आश्रम की स्‍थापना की।
  • खुली अदालत का प्रारम्‍भ भी त्‍यागी जी ने किया।
  • 1986 ई. में म.प्र. सरकार ने इन्‍हें इन्दिरा गांधी समाजसेवा पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

हाफिज मोहम्‍मद खां– वह फिल्‍मों और लोक कलाओं के प्रसिद्ध कलाकार थे। वर्ष 1972 में राज्‍यसभा सदस्‍य मनोनीत किये गये थे। इन्‍हें संगीत नाटक अकादमी, पद्मश्री तथा शिखर सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है।    

बाबा साहब पूंछवाले– इनका जन्‍म 15 दिसम्‍बर 1918 को ग्‍वालियर में हुआ था! इनको 1997 ई. में तानसेन संगीत सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है।

अजीजुद्दीनImportant Personalities of MP

  • इनका जन्‍म 1 दिसम्‍बर, 1958 को हुआ था।
  • प्रसिद्ध हाकी खिलाड़ी।
  • मध्‍यप्रदेश सरकार ने वर्ष 1986 में विक्रम पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

नरेन्‍द्र हिरवानी– इनका जन्‍म 18 अक्‍टूबर 1968 को हुआ था! वर्ष 1987-88 में एक टेस्‍ट मैच में वेस्‍टइण्‍डीज के खिलाफ 16 विकेट लेने वाले एक मात्र खिलाड़ी।

Get any other update on this topic please visit www.visionpcs.in and get notes in Hindi please visit www.freeexamnotes.com