Health Policy and Health Program । स्‍वास्‍थ्‍य नीति एवं स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम

परिचय- संविधान का अनुच्‍छेद 47 पोषाहार स्‍तर और जीवन स्‍तर को ऊंचा करने तथा लोक स्‍वास्‍थ्‍य का सुधार करने के राज्‍य के कर्तव्‍य के विषय में बात करता है। स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य सूची का विषय है- सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता: अस्‍पताल और औषधालय । भारत की पहली नीति 1983 ई. में प्रधानमंत्री इंदिरागांधी जी के समय आयी । जबकि दूसरी स्‍वास्‍थ्‍य नीति 2002 को अटलबिहारी वाजपेयी के शासनकाल में आयी और अंतिम स्‍वास्‍थ्‍य नीति 15 मार्च 2017 को आयी । Facts related to Health Policy and Health Program are given below-

  • यह स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अंतर्गत आती है।
  • इसक तत्‍कालीन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी थे।
  • इसके वर्तमान मंत्री मनसुख लाल मंडाविया जी हैं।

Health Policy and Health Program

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति 2017-

स्‍वास्‍थ्‍य नीति 15 मार्च 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में आयी । यह स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अंतर्गत आती है। इसक तत्‍कालीन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी थे। इसके वर्तमान मंत्री हैं। इस नीति के प्रमुख उद्देश्‍य निम्‍नलिखित हैं-

  1. रोगों की रोकथाम ।
  2. आर्थिक सहयोग ।
  3. स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में निवेश।
  4. तकनीकी को बढ़ावा देना।
  5. स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा सेवाओं की व्‍यवस्‍था।
  6. सभी वर्गों के लिये स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण का उच्‍चतम स्‍तर प्राप्‍त करना।

इस स्‍वास्‍थ्‍य नीति के प्रमुख लक्ष्‍य-

  1. स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में 50 प्रतिशत वृद्धि ।
  2. जीवन प्रत्‍याशा 2025 तक 70 करने का लक्ष्‍य।
  3. काला ज्‍वार 2019 तक पूरी तरह खत्‍म करने का लक्ष्‍य।
  4. कुष्‍ठ रोग 2018 तक मिटाने का लक्ष्‍य
  5. स्‍वास्‍थ्‍य सेवा पर राष्‍ट्रीय बजट का 8 प्रतिशत राज्‍यों को देने का लक्ष्‍य आदि।
  6. 2025 तक प्रजनन दर- 2.1, शिशु मृत्‍यु दर- 23, नवजात मृत्‍यु दर- 16, मातृ मृत्‍यु दर- 100 करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन योजना

इस योजना का शुभारम्‍भ 12 अप्रैल 2005 को प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में किया गया था। इस योजना को राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के प्रमुख उद्देश्‍य निम्‍नलिखित हैं-

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य जरूरतों को पूरा करने के लिये।
  2. महा‍मारियों, रोगों का नियंत्रण एवं रोकथाम।
  3. बाल एवं मातृ मृत्‍यु दर में कमी। आदि।

लक्ष्‍य-

  1. 15 से 49 वर्ष की महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम और कमी।
  2. तपेदिक से वार्षिक घटनाओं और मृत्‍यु दर को आधा करने का लक्ष्‍य ।
  3. वार्षिक मलेरिया रोग को कम करने का लक्ष्‍य।
  4. 2015 तक काला ज्‍वार उन्‍मूलन।

आयुष्‍मान भारत योजना- (PMJAY)

इस योजना का शुभारम्‍भ 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। 25 सितंबर 2018, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती से इस योजना को प्रभावी रूप से लागू किया गया। यह सरकार द्वारा संचालित विश्‍व की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है। इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना का प्रमुख लक्ष्‍य निम्‍नलिखित हैं-

  1. इस योजना के तहत प्रत्‍येक परिवार को 5 लाख का चिकित्‍सीय लाभ सूचीबद्ध अस्‍पतालों में प्रतिवर्ष उपलब्‍ध होगा।
  2. इसका भुगतान केंद्र और राज्‍य सरकार क्रमश: 60:40 के अनुपात में वहन करेंगें।
  3. इस योजना के तहत हृदय, य‍कृत, कैंसर  सहित 13000 से अधिक बीमारियों को कवर किया जायेगा।

जननी सुरक्षा योजना

इस योजना का शुभारम्‍भ 12 अप्रैल 2005 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा शुरू की गई थी। यह भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

  • इसका प्रमुख उद्देश्‍य डिलीवरी और डिलीवरी के बाद देखभाल के साथ-साथ नकद सहायता प्रदान करती है।
  • इस योजना में आशा कार्यकर्ता एक महत्‍वपूर्ण रोल अदा करती है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

इस योजना का शुभारम्‍भ 1 जून 2017 को किया गया। यह महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजना है।

  • इस योजना में लाभार्थियों को 6000 रूपये की नकद राशि देने का प्रावधान है।
  • योजना का प्रमुख उद्देश्‍य देशभर में गर्भवती एवं स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्‍याण एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाना है।

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम

इस योजना का शभारम्‍भ 01 जून 2011 को किया गया। यह स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

  • यह गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं प्रदान करने के लिये शुरू किया गया।
  • इस योजना का प्रमुख उद्देश्‍य गर्भवती महिलाओं को मुफ्त दवाएं एव खाद्य, मुफ्त इलाज  व आवश्‍यक ट्रांसपोर्ट सेवाएं केंद्र में प्रजनन कराने की सुविधा आदि उपलब्‍ध करवाना है।

विजयाराजे जननी कल्‍याण बीमा योजना

इस येाजना का शुभारम्‍भ 16 मई 2006 को प्रारम्‍भ की गई। यह मध्‍यप्रदेश के लोक स्‍वासथ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

  • इस योजना का प्रमुख उद्देश्‍य मध्‍यप्रदेश की बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं में प्रसव को बढाने व मृत्‍यु दर को कम करना है।
  • इसमें 1000 रूपये की नगद राशि सरकारी अस्‍पताल में प्रसव होने पर दी जायेगी ।
  • प्रसव के दौरान मृत्‍यु होने पर 50000 का अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा ।

दीनदयाल अंत्‍योदय उपचार योजना

इस योजना का शुभारम्‍भ 25 सितंबर 2004 को किया गया था। मध्‍यप्रदेश के लोक स्‍वासथ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

  • यह  इस योजना का उद्देश्‍य एक वित्‍तीय वर्ष में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले समसत वर्ग के परिवारों को 2000 की सीमा त‍क निशुल्‍क जांच और उपचार की पात्रता ।
  • आवदेक के पास मध्‍यप्रेदश का मूल निवासी तथा गरीबी रेखा का कार्ड होना अनिवार्य है।

दीनदयाल चलित अस्‍पताल योजना

इसका शुभारम्‍भ 26 मई 2006 से हुआ। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य प्रदेश के दूरस्‍थ आदिवासी अंचलों में मोबाईल क्‍लीनिक की सहायता से उपचार उपलब्‍ध करवाना है। इस चलित वाहन में डॉक्‍टर, नर्स, स्‍टाफ, उपकरण व दवाएं होती है।

संजीवनी 108- शुभारम्‍भ 2009 में। जन सामान्‍य को घर से अस्‍पताल व अस्‍पताल से घर लाने की सुविधा मुहैया करवाता है। केन्‍दीय कॉल सेनटर द्वारा संचालित। इसका टोल फ्री नंबर 108 है।

धनवंतरी विकास योजना- शुभारम्‍भ 2005 से । इसका उद्देश्‍य ऐसा समाज विकसित करना है, जिससे प्रत्‍येक बच्‍चा और महिलाएं स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से बेहतर हों।

किशोरी शक्ति योजना- आरंभ 2006-07 । इसका उद्देश्‍य 11 से 18 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों की पोषाहार और स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति में सुधार करना।

सरदार बल्‍लभ भाई पटेल निशुल्‍क औषधि वितरण योजना- इसका शुभारम्‍भ 17 मई 2012 से हुआ । इसका मुख्‍य उद्देश्‍य सभी चिकित्‍सा संस्‍थाओं में निशुल्‍क औषधि व जेनेरिक दवा उपलब्‍ध करवाना है।

मिड डे मील- 1962 ई. में प्रारंभ किया गया था। इसका उद्देश्‍य बच्‍चों को 08 से 12 ग्राम प्रोटीनयुक्‍त पूरक आहार प्रति दिवस उपलब्‍ध कराना है।

भारत का वैक्‍सीन कार्यक्रम

कोरोना वायरस की शुरूआत दिसंबर 2019 में चीन के बुहान शहर से मानी जाती है। इसका पूरा नाम Corona Virus Disease (COVID-19) है। इस वायरस से मानव शरीर का प्रभावित होने वाला अंग फेफडे हैं। कोरोना वायरस से संबंधित प्रमुख तथ्‍य निम्‍नलिखित हैं-

  • भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में दर्ज किया गया था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में प्रथम लॉकडाउन 25 मार्च, 2020 से 14 अप्रैल, 2020 तक लगाया गया था।
  • हरियाणा कोरोना महामारी घोषित करने वाला प्रथम राज्‍य था।
  • भारत में पहली कोरोना वैक्‍सीन ‘कोवैक्‍सीन’ का निर्माण भारत वायोटेक एवं भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद् द्वारा किया गया था।
  • ज‍बकि दूसरी वैक्‍सीन कोविशील्‍ड का निर्माण ऑक्‍सफोर्ड एस्‍ट्रोजेनेका, सीरम इंस्‍टीट्यूट, पुणे द्वारा किया गया था।
  • 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण की शुरूआत की गई थी।

कोविड-19 से संबंधित प्रमुख अभियान

क्र.अभियानविवरण
1करूणा पहलसिविल सेवा अधिकारी ग्रुप द्वारा
2वंदे भारत मिशनइसके तहत 14800 भारतीय नागरिकों को विदेश से घर लाया गया ।
3आपरेशन नमस्‍तेभारतीय सेना द्वारा, खुद को वायरस के संक्रमण से मुक्‍त रखने हेतु।
4आपरेशन समुद्र सेतुमालदीव में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिये भारतीय नौसेना का आपरेशन।
5आपरेशन संजीवनीमालदीव को 6.2 टन आवश्‍यक सामग्री और दवाइयां भेजीं।
6मिशन सागरमालदीव, सेशेल्‍स, मेडागास्‍कर और कोमोरोस नौसेना द्वारा मदद।
Health Policy and Health Program

कोविड-19 के समय आरंभ ऐप व पोर्टल

क्र.प्रमुख ऐपस्‍त्रोत
1आरोग्‍य सेतुइलैक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
2कोरोना कवचइलैक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
3युक्ति/आईगोट पोर्टलमानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
4कोविन पोर्टलकेन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा
5कोरोन्‍टाईन ऐपआईआईटी, बाम्‍बे
6प्रवासी रोजगार ऐपअभिनेता सोनू सूद
7आयुष कवच ऐपउत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा
8आयु एवं सेहन साथी ऐपराजस्‍थान सरकार द्वारा
Health Policy and Health Program

और अधिक पढ़ें- पोषण, आहार और पोषक तत्‍व

Health Policy and Health Program

Health Policy and Health Program से संबंधित अधिक जानकारी के लिये mp.gov.in पर विजिट करें ।

1 thought on “Health Policy and Health Program । स्‍वास्‍थ्‍य नीति एवं स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम”

  1. Pingback: Scientific Institutions and Their Achievements । भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्‍थान और उनकी उपलब्धियां - VISION PCS

Comments are closed.