Sports Award and Institutions । राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार एवं प्रमुख संस्‍थाएं

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा खेल प्रतियोगियों और प्रशिक्षकों को विभिन्‍न पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जाता है। भारत में खेल दिवस 29 अगस्‍त को मनाया जाता है। भारत में भिन्‍न-भिन्‍न प्रकार के Sports Award and Institutions हैं। मुख्‍यत: 06 प्रकार के खेल पुरस्‍कारों को वितरित किया जाता है, जो कि निम्‍नलिखित हैं-

  1. मेजन ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार
  2. अर्जुन पुरस्‍कार
  3. द्रोणाचार्य पुरस्‍कार
  4. ध्‍यानचंद पुरस्‍कार
  5. मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी
  6. राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार

मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार

इसका शुभांरभ 1992 से। इसे पूर्व में राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार के नाम से जाना जाता था। यह भारत का सर्वोच्‍च खेल सम्‍मान है। इसके तहत 25 लाख रूपये सम्‍मान हेतु दिये जाते हैं।

  • वर्ष 1992 में शतरंज के खिलाड़ी विश्‍वनाथन आनंद सर्वोच्‍च खेल रत्‍न पुरस्‍कार पाने वाले प्रथम व्‍यक्ति हैं।
  • वर्ष 1995 में खेल रत्‍न पाने वाली प्रथम महिला कर्णम मल्‍लेश्‍वरी।
  • कुछ प्रमुख खिलाड़ी, जिन्‍हें खेल रत्‍न पुरस्‍कार दिया गया-
क्र.खिलाड़ी का नामवर्षक्षेत्र
1विश्‍वनाथन आनंद1992शतरंज
2कर्णम मल्‍लेश्‍वरी1995वेटलिफ्टिंग
3अभिनव बिंद्रा2001निशाने बाजी
4सचिन तेंदुलकर1997-98क्रिकेट
5धोनी2007क्रिकेट
6मीराबाई और बिराट2018क्रिकेट
7बजरंग2019कुश्‍ती
8रोहित2020क्रिकेट
9नीरज, रवि कुमार, मिताली राज, सुनील क्षेत्री, अवनि, प्रमोद, सुमित, मनप्रीत सिंह, पी आर श्रीजेश, कृष्‍णा नागर, मनीष, लवलीना बोरगोहेन। (कुल-12)2021भाला फेंक, कुश्‍ती, क्रिकेट, फुटबाल,  हॉकी, बॉकसिंग

अर्जुन पुरस्‍कार

इसका शुभारंभ 1961 ई. में हुआ। यह भारत का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ पुरस्‍कार है। इसके अंतर्गत 15 लाख रूपये की राशि सम्‍मान हेतु दी जाती है। कुछ प्रमुख खिलाड़ी जिन्‍हें अर्जुन पुरस्‍कार दिया गया –

क्र.खिलाड़ी का नामवर्षक्षेत्र
1एन. लम्‍सडेन(प्रथम महिला)1961हॉकी
2गुरूवचन सिंह रंधावा1961एथलेटिकस
3नंदू नाटेकर1961बैडमिंटन
4जी एल यादव2008नौकायन
5विवेक सागर2021हॉकी
6शिखर धवन (अन्‍य सहित 35 सदस्‍य)2021किक्रेट

द्रोणाचार्य पुरस्‍कार

इसका शुभारंभ 1985 ई. में हुआ। यह पुरस्‍कार खेल प्रशिक्षकों को प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत दो श्रेणियां पाई जाती हैं- नियमित श्रेणी व आजीवन श्रेणी, क्रमश: 10 लाख व 15 लाख रूपये की राशि सम्‍मान हेतु दी जाती है। कुछ प्रमुख खिलाड़ी जिन्‍हें द्रोणाचार्य पुरस्‍कार दिया गया –

क्र.खिलाड़ी का नामवर्षक्षेत्र
1भालचंद्र भास्‍कर (प्रथम पुरस्‍कार)1985कुश्‍ती
2ओम प्रकाश भारद्वाज1985मुक्‍केबाजी
3ओम नांबियार1985एथलेटिक्‍स
4सरकार तलवार2021क्रिकेट
5जय प्रकाश नौटियाल2021पैरा शूटिंग

ध्‍यानचंद्र पुरस्‍कार

इसका शुभारंभ 2002 ई. में हुआ। यह पुरस्‍कार खेलों में आजीवन योगदान देने वाले प्रतिभागियों को दिया जाता है। इसके अंतर्गत 10  लाख रूपये की राशि सम्‍मान हेतु दी जाती है। कुछ प्रमुख खिलाड़ी जिन्‍हें द्रोणाचार्य पुरस्‍कार दिया गया –

क्र.खिलाड़ी का नामवर्षक्षेत्र
1शाहूराज विराजदार (प्रथम पुरस्‍कार)2002मुक्‍केबाजी
2अशोक दीवान2002हॉकी
3अर्पाणा घोष2002बास्‍केट बाल
4लेखी केसी  2021बॉक्सिंग
5अभिजीत कुती2021शतरंज
6दविंदर सिंह गरबा2021हॉकी
7विकास कुमार2021कबड्डी
8सज्‍जन सिंह2021कुश्‍ती

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी

इसका शुभारंभ 1956-57 ई. में हुआ। यह पुरस्‍कार खेलों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन व प्रतिस्‍पर्धी खेलों को बढ़ावा देने के लिये दिया जाता है। इसके अंतर्गत 15 लाख रूपये की राशि सम्‍मान हेतु दी जाती है। कुछ प्रमुख विश्‍वविद्यालय जिन्‍हें पुरस्‍कार दिया गया –

क्र.खिलाड़ी का नामवर्षक्षेत्र
1बाम्‍बे विश्‍वविद्यालय (प्रथम पुरस्‍कार)1956-57मुबई  
2पंजाब विश्‍वविद्यालय (दूसरा)1957-58चंडीगढ़
3पंजाब विश्‍वविद्यालय (तीसरा)1958-59चंडीगढ़
4पंजाब विश्‍वविद्यालय2019चंडीगढ़
5पंजाब विश्‍वविद्यालय2020चंडीगढ़

राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार

इसका शुभारंभ 2009 ई. में हुआ। यह पुरस्‍कार खेलों में योगदान देने वाली संस्‍थाओं को दिया जाता है। इसके अंतर्गत 15 लाख रूपये की राशि सम्‍मान हेतु दी जाती है। कुछ प्रमुख खेल संस्‍थाएं जिन्‍हें पुरस्‍कार दिया गया –

क्र.खिलाड़ी का नामवर्षक्षेत्र
1रेलवे स्‍पोर्ट प्रमोशन बोर्ड2009नई दिल्‍ली  
2टाटा स्‍टील2009  मुंबई
 इंटरनेशलन इंस्‍टीटयूट ऑफ स्‍पोर्ट मैनेजमेंट2020मुबई
3मानव रक्षा एजुकेशनल इंस्‍टीटयूट2021फरीदाबाद

Sports Award and Institutions of MP

क्र.खेल संस्‍थाएंस्‍थानवर्ष
1पारसी क्रिकेट क्‍लबइंदौर1890 (पहला)
2मध्‍यप्रदेश होल्‍कार क्रिकेट एसोसिऐशनइंदौर1941
3मध्‍यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशनइंदौर1956
4मध्‍यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशनजबलपुर1946
5मध्‍यप्रदेश अेब्‍ल टेनिस एसोसिएशनजबलपुर1957
6मध्‍यप्रदेश क्रीडा परिषद् 1960-1911
7खेलकूद एवं युवा कल्‍याण विभागभोपाल1975
8मध्‍यप्रदेश खेल संचालनालयभोपाल1976
9मलिा हॉकी एकेडमीग्‍वालियर2006
10मध्‍यप्रदेश नेशलन सेलिंग स्‍कूलभोपाल2006
11मध्‍यप्रदेश सूटिंग एकेडमीभोपाल2007
12मध्‍यप्रदेश इक्‍वेस्‍ट्रेअन/घुडसवारी अकादमीभोपाल 
13पुरूष हॉकी एकेडमीभोपाल2007
14मुक्‍केबाजी एकेडमीभोपाल2007
15मार्शल आर्ट एकेडमीभोपाल2007
16तैराकी अकादमीहोशंगाबाद2008
17बेडमिंटन अकादमीग्‍वालियर2010
18तीरंदाजी अकादमीजबलपुर2013
19एथलेटिक्‍स अकादमीभोपाल2016
20क्रिकेट अकादमीशिवपुरी2016
21महिला क्रिकेट अकादमीशिवपुरीप्रस्‍तावित
22साइकिलिंग अकादमीजबलपुर2017
23वेटलिफ्टिंग अकादमीजबलपुर 
24मलखंब अकादमीउज्‍जैन2018
25जिमनास्टिक अकादमीउज्‍जैन 
Sports Award and Institutions

Sports Award and Institutions of India

क्र.खेल संस्‍थाएंस्‍थानवर्षअध्‍यक्ष
1भारतीय ओलंपिक संघदिल्‍ली1927नरिंदर बत्रा
2भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्डमुंबई1928सौरभ गांगुली
3अखिल भारतीय टेनिस संघदिल्‍ली1920अनिल जैन
4भारतीय बैडमिंटन संघदिल्‍ली1934हेंमत विश्‍वा शमा्र
5कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडियादिल्‍ली1950 
6अखिल भारतीय शतरंज महासंघचेन्‍नई1951संजय कपूर
7अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघदिल्‍ली1957प्रफुल्‍ल पटेल
8भारतीय मुक्‍केबाजी महासंघदिल्‍ली1984अजय सिंह
9भारतीय खेल प्राधिकरणदिल्‍ली1984संदीप प्रधान
10नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसीदिल्‍ली2005सिद्धार्थ सिंह
11हॉकी इंडियादिल्‍ली2009ज्ञानेंद्र नियोम
     

Sports Award and Institutions of the World

क्र.विश्‍व की प्रमुख खेल संस्‍थाएंमुख्‍यालयस्‍थापना
1अंतर्राष्‍ट्रीय ओलम्पिक समितिलुसाने, स्विटजर लैंड1894
2अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबॉल संघज्‍यूरिख, स्विटजर लैंड1904
3अंतर्राष्‍ट्रीय तैराकी महासंघलुसाने, स्विटजर लैंड1908
4विश्‍व बेसबॉल साफ्टबॉल परिसंघलुसाने, स्विटजर लैंड2013
5अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी महासंघलुसाने, स्विटजर लैंड1924
6अंतर्राष्‍ट्रीय बॉलीबाल महासंघलुसान, स्विटजरलैंड1947
7अंतर्राष्‍ट्रीय टेबल टेनिस महासंघलुसान, स्विटजरलैंड1926
8अंतर्राष्‍ट्रीय बास्‍केट बॉल महासंघमाइस, स्विटजरलैंड1932
9अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषददुबई1909
10अंतर्राष्‍ट्रीय टेनिस संघलंदन1913
11विश्‍व बैडमिंटन संघकुआलालाम्‍पुर1934
12अंतर्राष्‍ट्रीय पोलो संघबेवलीहिल्‍स अमेरिका1982
13अंतर्राष्‍ट्रीय कबड्डी महासंघजयपुर2004
14वर्ल्‍ड एंटी डोपिंग एजेंसीकनाडा1999

Sports Award and Institutions of Asia Continent

क्र.खेल संस्‍थाएंस्‍थानवर्ष
1एशियाई फुटबाल महासंघकुआलाल्‍मपुर1954
2एशिया बेसबाल महासंघताईवान1954
3बेडमिंटन एशिया महासंघपिटलिंग, मलेशिया1959
4एशिया ओलंपिक परिषदकुवैत सिटी1982

मध्‍यप्रदेश के प्रमुख खेल स्‍टेडियम

क्र.स्‍टेडियम का नामस्‍थल
1ऐशबाग स्‍टेडियमभोपाल
2अभय खेल प्रशाल इनडोर सबसे बड़ाइंदौर
3होलकर या ऊषा राजे स्‍टेडियमइंदौर
4रूपसिंह स्‍टेडियमग्‍वालियर
5तात्‍या टोपे या बाबे अली स्‍टेडियमभोपाल
6नेहरू स्‍टेडियमइंदौर
7ठाकुर रणमत सिंहरीवा
8रानीताल क्रिकेट या अशोक पटेल या पं. रविशंकर शुक्‍ल स्‍टेडियमजबलपुर
Sports Award and Institutions
Sports Award and Institutions

और अधिक पढ़ें- मध्‍यप्रदेश के प्रमुख वैज्ञानकि संस्‍थान एवं उनकी उपलब्धियां।

Sports Award and Institutions se related free notes please visit freeexamnotes.com

1 thought on “Sports Award and Institutions । राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार एवं प्रमुख संस्‍थाएं”

  1. Pingback: MP ke Pramukh Durg । मध्‍यप्रदेश के प्रमुख दुर्ग । - VISION PCS

Comments are closed.