नौकरी करते हुए एमपीपीएससी 2022 परीक्षा की तैयारी कैसे करें, How to prepare for MPPSC Prelims 2022
प्रिय दोस्तों, आज हम आपके लिये लेकर आये है! एमपी पीएससी प्रीलिम्स की तैयारी कैसे करें हिन्दी भाषा में। अगर आप MPPSC Prelims 2022 की तैयारी करना चाहते है! तोआपके लिये WWW.VISIONPCS.IN एक सही आनलाईन एजुकेशन साईट है जहां पर आप सिलेबस के अुनसार तैयारी कर सकते हैं।
नौकरी करते हुए एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें/How to prepare for MPPSC Prelims 2022 while working
आज हम चर्चा करेंगे कि नौकरी करते हुए किसी भी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं? आज के समय बहुत सारे लोग नौकरी करने के साथ तैयारी करने की सोचते हैं। वह कैसे सफल होते हैं? इस बारे में हम आपको स्टेप बाई स्टेप रणनीति बनाने मे मदद करेंगे।
MPPSC Prelims 2022 की तैयारी करने के लिये सबसे पहले क्या करें-
अपनी तैयारी शुरू करने से पहले समझने की सबसे मत्वपूर्ण बात यह है । आप किन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आपको उस EXAM PATTERN और SYLLABUS बहुत स्पष्ट रूप से जान लेना चाहिए । जिसमें आप भाग लेने जा रहे हैं ।
आप किसी भी परीक्षा की आधिकारिक बेवसाईट से परीक्षा पैटर्न आसानी से पा सकते हैं। अगर आप एमपीपीएससी पीलिम्स की तैयारी करना चाहते है, तो आपके लिये VISIONPCS एक सही आनलाईन एजुकेशन साईट है जहां पर आप सिलेबस के अुनसार तैयारी कर सकते हैं। VISIONPCS पर सभी स्टेट पीसीएस की परीक्षाओं के पैटर्न और पाठयक्रम को प्राप्त कर सकते हैं। और विजन पीसीएस आपको परीक्षा पाठयक्रम के अनुसार आनलाईन तैयारी करने में आपके लिये मील का पत्थर साबित होगा और आपके कम समय में अधिक से अधिक तैयारी करने में मदद करेगा।
आगे क्या
एक बार आप पाठयक्रम के साथ-साथ परीक्षा के पैटर्न को जान लें, फिर आप स्वयं-विश्लेषण करने का प्रयास करें कि आपको किस टापिक पर अच्छी पकड़ है और किस टापिक की तैयारी मजबूत करनी है।
यह समझाना महत्वपूर्ण इसीलिये है क्योंकि एक बार आपके पास एक स्पष्ट तस्वीर होगी कि आप विभिन्न भागों में कहां पर खड़े हैं। तो आप अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। अब एक महत्वपूर्ण सवाल उठता है कि आप इसे कैसे करते हैं एक कामकाजी पेशेवर होने के नाते आप शायद ही अपनी पढ़ाई के साथ संपर्क में रहें हो इसीलिए पहले मॉक टेस्ट का प्रयास करें। एक बार जब आप इसे पूरा कर लें तो उस टेस्ट में अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें। यह आपकों उन विषयों का एक अच्छा विचार देगा जिसमें आप मजबूत और कमजोंर है।
अपना लक्ष्य निर्धारित करें
चंकि, आप पहले से ही नौकरी कर रहे हैं, इसलिए आपके लिये अध्ययन करते रहना विशेष रूप से मुश्किल होगा! लेकिन आपको अपना मन मजबूत बनाने की जरूरत है ! यदि आप परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिये दृढ़संकल्पित है, तो आपको नियमित आधार पर समय देना होगा । आपको यह सुनिश्चित करने के लिए अपने आप को प्रोत्साहित करना होगा कि आप अध्ययन एक भी दिन छोड़ नहीं सकते हैं। यदि किसी भी तरह आप किसी भी दिन पढ़ाई के लिए समय नहीं बना पा रहे है तो सुनिश्चित करें कि आप इसे किसी दूसरे दिन समायोजित करें । नीचे बताई गई बातों को आपको अपनी पढ़ाई के साथ बहुत गंभीर होना होगा।
तैयारी कैसे करें
अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप को कैसे तैयारी करनी चाहिए-
- आप एक नौकरपेशा होने के नाते आपको दैनिक अध्ययन के लिए कम से कम 04 घंटे देने होंगे।
- अधिक से अधिक समय अपने कमजोर विषयों को मजबूत करने के लिए व्यतीत करना चाहिए।
- पहले विभिन्न विषयों की बुनियादी अवधारणओं से शुरूआत करें। आप एनसीईआरटी की बुक से बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर कर सकते हैं।
- आप जिस विषय का अध्ययन कर रहे हैं, उसके आधार पर प्रश्नों को हल करना न भूलें।
- अपने आफिस टाईम के बीच में समय निकालने का प्रयास करें और घर पर तैयार किये गये टापिक के क्विज करने का प्रयास करें । इस तरह, आप शूरू से ही अपने समय प्रबंधन पर काम कर सकते हैं।
- शुरूआत से ही मॉक टेस्ट की शुरूआत न करें। सबसे पहले अपने बेसिक्स को मजबूत करें। चूंकि, आपके पास विषयों की पर्याप्त पकड़ है तो साप्ताहिक कम से कम एक मॉक टेस्ट से शुरूआत करें।
- सप्ताह के अंत में अपनी पढाई के लिये 08 से 10 घण्टे का समय दे जिससे कि पूरे सप्ताह में तैयार किए गये टापिक्स का अच्छी तरह से रिवाइज् किया जा सके।
- प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी को एकसाथ शुरू करें। मुख्य परीक्षा की तैयारी की उपेक्षा न करें।
- GENERAL AWARENESS पर फोकस करना चाहिए। कम से कम तीन से चार बार अच्छे से रिवीजन करें। प्रारम्भिक परिणाम के बाद आपके पास मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये पर्याप्त समय नहीं होगा।
कामकाजी पेशेवारों के लिये अध्ययन समय सारणी
- हर दिन काम पर जाने से पहले कम से कम दो घण्टे सामान्य अध्ययन करें।
- काम से ब्रेक के दौरान समय सामयिक घटनाओं और समाचार पत्रों के विश्लेषण के प्रश्न करें ! महत्वपूर्ण प्रश्नों को अपनी नोटबुक में नोट करें।
- आफिस से आने के बाद अपने चुने हुए विषय के लिये कम से कम दो घंटे का समय दें।
- शाम के खाने के बाद दिन में की गई अपनी तैयारी की समीक्षा करते हुए 20 मिनट बिताए।