Important Facts of MPGK । मध्‍यप्रदेश सामान्‍यज्ञान से संबंधित प्रमुख तथ्‍य।

दोस्‍तों आज हम लेकर आये हैं, Important Facts of MPGK जो कि आगामी मध्‍यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा के लिये महत्‍वपूर्ण साबित हो सकते हैं। आयोग द्वारा मध्‍यप्रदेश राज्‍य से संबंधित अधिकतम 20-25 प्रश्‍न प्रति वर्ष पूछे जाते हैं।

मध्‍यप्रदेश का देश में प्रथम स्‍थान

  • देश का एक मात्र मानव संग्रहालय, भोपाल में स्थित है।
  • देश का पहला आपदा प्रबंध संस्‍थान, भोपाल में स्थित है।
  • भारत का प्रथम ऑप्‍टीकल फाइबर कारखाना मण्‍डीद्वीप, रायसने में स्‍थापित किया गया है।
  • मनरेगा में इलेक्‍ट्रॉनिक पद्धति से भुगतान करने वाला मध्‍यप्रदेश प्रथम राज्‍य बना।
  • देश की पहली केन्‍द्रीय पुलिस ट्रेनिंग अकादमी, भोपाल में स्थित है।
  • भोपाल में देश का पहला ट्रेवलेटर हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन स्थित है।
  • मध्‍यप्रदेश विद्युत मण्‍डल स्‍थापित करने वाला देश का पहला राज्‍य है।
  • कौशल विकास की शिक्षा देने वाला देश का पहला विश्‍वविद्यालय मध्‍यप्रदेश के इंदौर में है।
  • मध्‍यप्रदेश का हीरा के उत्‍पादन में देश में प्रथम स्‍थान है।
  • देश का पहला जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंध केन्‍द्र, भोपाल में स्‍थापित किया जा रहा है।
  • वनविहार राष्‍ट्रीय उद्यान भोपाल, आईएसओ 9001:2008 अवार्ड पाने वाला देश का पहला राष्‍ट्रीय उद्यान है।
  • निवारी गांव गाडरवारा, नरसिंहपुर में देश का पहला निजी पावर प्‍लांट शुरू किया गया है।
  • देश में जिला सरकार स्‍थापित करने वाला पहला राज्‍य मध्‍यप्रदेश है।
  • कान्‍हा टाइगर रिजर्व देश का पहला पर्यटन स्‍थल है, जहां बैंगा जनजाति की महिलायें गाइड का कार्य कर रही हैं।
  • मध्‍यप्रदेश जिला स्‍तर पर राजगढ़ में मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने वाला देश का पहला राज्‍य है।
  • मध्‍यप्रदेश के जबलपुर में देश का पहला विकलांग पुनर्वास केन्‍द्र स्‍थापित किया गया है।
  • देश का पहला ‘रत्‍न परिष्‍कृत केन्‍द्र’ जबलपुर में स्‍थापित किया गया है।
  • वीएचईएल द्वारा भोपाल में संचालित ‘जवाहरलाल नेहरू स्‍कूल’ आईएसओ 9001:2008 अवार्ड पाने वाला देश का पहला स्‍कूल है।
  • बैतूल जिले का कसाई गांव गैर पारम्‍परिक ऊर्जा स्‍त्रोत बायोमास संयंत्र द्वारा उत्‍पादित बिजली से प्रकाशित होने वाला देश का पहला गांव है।
  • देश का पहला शिव संग्रहालय भोपाल के निकट भोजपुर में स्‍थापित किया गया है।
  • मध्‍यप्रदेश पुरूष नसबंदी के मामले में देश में पहले स्‍थान पर है।

मध्‍यप्रदेश में प्रथम

  • विदिशा के रहने वाले श्री कैलाश सत्‍यार्थी प्रदेश के प्रथम और एकमात्र शांति का नोबल पुरस्‍कार पाने वाले व्‍यक्ति हैं।
  • कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान प्रदेश का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान है।
  • वर्ष 2009 में प्रथम केन्‍द्रीय विश्‍व विद्यालय का दर्जा डॉ. हरिसिंह गौर वि. वि. सागर को दिया गया है।
  • प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र इंदौर के निकट स्थित पीथमपुर को घोषित किय गया है।
  • प्रथम जीवाश्‍म राष्‍ट्रीय उद्यान, डिण्‍डोरी में स्थित है।
  • प्रदेश का प्रथम समाचार पत्र ग्‍वालियर अखबार था।
  • मध्‍यप्रदेश का प्रथम खेल विद्यालय सीहोर में स्थित है।
  • प्रदेश की पहली ई-पंचायत सुनारखेड़ी, धार में स्थित है।
  • प्रथम परमाणु बिजलीघर मण्‍डला के चुटका गांव में स्थित है।
  • प्रथम ग्राम न्‍यायालय भोपाल के बैरसिया में स्‍थापित किया गया है।
  • प्रथम पर्यटन नगर शिवपुरी को कहा जाता है।
  • मध्‍यप्रदेश का आपदा प्रबंधन संस्‍थान भोपाल में स्थित है।
  • संवैधानिक आधारों पर पंचायती राज व्‍यवस्‍था को लागू करने वाला प्रथम राज्‍य मध्‍यप्रदेश है।
  • राज्‍य का पहला गैस आधारित विद्युतग्रह, दतिया जिले के भाण्‍डेर में स्थित है।
  • राज्‍य का एकमात्र सैनिक हवाई अड्डा ग्‍वालियर के महाराजपुरा में स्थित है।
  • मध्‍यप्रदेश की एकमात्र महिला जेल होशंगाबाद में स्थित है।
  • प्रदेश का एकमात्र किशोर बंदीगृह नरसिंहपुर में स्थित है।
  • प्रदेश का पहला अंगूर अनुसंधान केन्‍द्र रतलाम में स्थित है।
  • राज्‍य की प्रथम डी.एन.ए. प्रयोगशाला सागर में स्‍थापित की गई है।
  • ऋतु संबंधी आंकड़े बताने वाली एकमात्र वेधशाला इंदौर में हैं।
  • राज्‍य का पहला यूनानी चिकित्‍सा महाविद्यालय बुरहानपुर में स्थित है।
  • प्रदेश का पहला आदिवासी मेडिकल कॉलेज, खण्‍डवा में खोला जायेगा।
  • गुना एकमात्र ऐसा जिला है, जहां केन्‍द्र सरकार ने ‘सेक्‍स वर्करों’ के लिये पुनर्वास केन्‍द्र खोलने की मंजूर दी है।
  • मध्‍यप्रदेश का एकमात्र निर्यात उर्वरक औद्योगिक पार्क देवास में स्‍थापित किया गया है।
  • प्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान वनबिहार भोपाल में खोला गया है।

प्रदेश के प्रथम व्‍यक्तित्‍व

क्र.प्रथम व्‍यक्तित्‍वनाम
1राज्‍यपालडॉ. पट्टाभि सीतारमैया
2महिला राज्‍यपालसरला ग्रेवाल
3मुख्‍यमंत्रीपं. रविशंकर शुक्‍ल
4गैर कांग्रेसी मुख्‍यमत्रीवीरेन्‍द्र सकलेचा
5महिला मुख्‍यमंत्रीउमा भारती
6न्‍यायाधीशमो. हिदायतुल्‍ला
7महिला न्‍यायाधीशसरोजिनी सक्‍सेना
8विधानसभा अध्‍यक्षकुंजीलाल दुबे
9मुख्‍य सचिवएस.एस. कामथ
10महिला मुख्‍य सचिवनिर्मला बुच
11विधानसभा उपाध्‍यक्षविष्‍णु विनायक सरवटे
12विपक्ष का नेताविष्‍णु नाथ तामस्‍कर
13महिला विपक्ष नेताजमुना देवी
14राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍तएन.बी.लोहानी
15राज्‍य वित्‍त आयोग के अध्‍यक्षशीतला सहाय
16 राज्‍य सूचना आयुक्‍तटी.एन. श्रीवास्‍तव
17पुलिस महानिरीक्षकबी.जी. घाटे
18पुलिस महानिदेशकवी.पी.दुबे
19महाधिवक्‍ताएम.धर्माधिकारी
20आदिवासी महिला राज्‍यपालउर्मिला सिंह
21लोकायुक्‍तपी.वी.दीक्षित
22राज्‍य योजना मण्‍डल अध्‍यक्षप्रकाशचंद्र सेठी
23महिला पुलिस सेवाकु. आशा गोपालन
24म.प्र. लोक सेवा के अध्‍यक्षडी.बी. रेगे
Important Facts of MPGK
Important Facts of MPGK

Important Facts of MPGK ki pdf ke liye www.freeexamnotes par visit kare

और अधिक पढ़ें– ग्‍वालियर संभाग ।