MP Ki Pramukh Yojnaye । मध्‍यप्रदेश की प्रमुख योजनाएं ।

मध्‍यप्रदेश की सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब व ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले व्‍यक्तियों के कल्‍याण के लिये विभिन्‍न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है। MP Ki Pramukh Yojnaye  इस प्रकार हैं-

MP Ki Pramukh Yojnaye

जीवन शक्ति योजना-

  • आरंभ 25 अप्रैल 2020 से ।
  • मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए घर पर मास्‍क तैयार करने से संबधित है।
  • इसमें महिलाओं को 11 रूपये प्रति मास्‍क दिया जायेगा।

रोजगार सेतु योजना-

  • आरंभ 27 मई 2020 से ।
  • कोरोना काल के समय प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिये प्रारंभ की गई।
  • इस योजना के तहत 30 लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का लक्ष्‍य रखा गया था।

युवा स्‍वाभिमान योजना-

  • आरंभ 22 फरवरी 2019।
  • इसके तहत युवाओं को वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्‍ध कराया जायेगा।
  • प्रतिमाह 4000 रूपये का भत्‍ता देने का प्रावधान किया गया था।
  • 01 फरवरी 2020 को हुए संशोधन में 365 दिन का रोजगार उपलब्‍ध कराया जायेगा और प्रति माह 5000 रूपये युवाओं को दिया जायेगा।

इंतजार आपका अभियान-

  • आरंभ- 04 जुलाई 2020।
  • मध्‍यप्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा चलाया गया ।
  • यह अभियान सोशल नेटवर्क साइट पर चलाया गया था।  

रोको-टोको अभियान-

  • आरंभ- 01 जुलाई 2020।
  • इसके तहत किसी व्‍यक्ति के मास्‍क न लगाने पर उसको रोका-टोका जा रहा था।

किल कोरोना अभियान-

  • आरंभ- 01 जुलाई 2020।
  • इस अभियान को मध्‍यप्रदेश में कोरोना वायरस को खत्‍म करने के लिये चलाया गया था।
  • इसके तहत घर-घर जाकर कोरोना जांच की जा रही थी तथा 11,458 टीमें बनायी गयी थी।

प्रधानमंत्री स्‍वामित्‍व योजना-

  • आरंभ- 24 अप्रैल 2020।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय भूमि का अधिकार पत्र वितरित किये गये।
  • इस योजना में कार्य पूर्ण करने वाला देश का प्रथम राज्‍य मध्‍यप्रदेश बना।
  • प्रदेश का हरदा जिला अधिकार पत्र वितरित करने वाला प्रथम जिला बना।

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण सम्‍मान निधि योजना-

  • आरंभ- 24 सितंबर 2020 से।
  • किसानों को प्रतिवर्ष मध्‍यप्रदेश सरकार की तरफ से 4000 की राशि प्रदान की जायेगी।  

जल जीवन मिशन-

  • आरंभ- 10 फरवरी 2021 को इंदौर की सांवेर विधानसभा के झलारिया गांव से ।
  • इसका प्रमुख उद्देश्‍य हर घर जल।
  • देश का पहला राज्‍य गोवा है, जहां हर घर जल पहुंच गया और मध्‍यप्रदेश का बुरहानपुर जिला, जहां हर घर जल पहुचा।

मिशन ग्रामोदय-

  • आरंभ- 18 मार्च, 2021 से ।
  • मख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्‍यप्रदेश में ग्रामीणों के समग्र विकास के लिये शुरू किया गया था।  

सांस अभियान-

  • आरंभ 05 फरवरी 2021 को मिंटो हॉल से ।
  • मध्‍यप्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने निमोनिया के कारण शिशु मृत्‍यु दर को कम करने के लिये यह अभियान शुरू किया गया था।  

मुस्‍कान अभियान-

  • आरंभ- जनवरी 2021 को प्रारंभ।
  • गुम हुए बच्‍चों की खोजबीन हेतु मुस्‍कान अभियान की शुरूआत की गई थी।
  • इसके तहत 4402 लड़कियों को खोजा जा चुका है।

पंख अभियान-

  • आरंभ- 24 जनवरी 2021 को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर।
  • इसके तहत बालिकाओं को सुरक्षा,  जागरूकता, पोषण, अवेयरनेस व हेल्‍थ से संबधित जानकारी से अवगत कराया जायेगा।

मुख्‍यमत्री कोविड-19 योद्धा कल्‍याण योजना-

  • आरंभ 30 मार्च 2020 से।
  • इसके अंतर्गत किसी कोविड योद्धा की ड्यूटी के दौरान मृत्‍यु होती है, तो उसके घर वालों को 50 लाख की राशि दी जायेगी।

थैंक्‍स मॉम अभियान-

  • आरंभ- 05 जून 2020 पर्यावरण दिवस के मौके पर ।
  • इसके तहत वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया था।

अंकुर अभियान-

  • आरंभ- 22 मई 2021 को।
  • इसके तहत बृहद स्‍तर पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया था ।
  • इसके तहत प्राणवायु पुरस्‍कार प्रारंभ किया गया था।  

हमारा घर हमारा विद्यालय-

  • आरंभ- 06 जुलाई 2020 से।
  • इसके तहत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र- छात्राओं के लिये ऑनलाइन शिक्षा का शुभारंभ किया गया था।  

श्रम सिद्धी अभियान-

  • आरंभ- 22 मई 2020 से।
  • मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण बेरोजगारों के लिए जॉब कार्ड बनाने और रोजगार प्रदान करने हेतु इस योजना की शुरूआत की गई थी।
MP Ki Pramukh Yojnaye

Read More- Bhopal Tourist Places.

MP Ki Pramukh Yojnaye se related more information ke liye mp.gov.in par visit kare.