Rewa Division । रीवा संभाग । मध्‍यप्रदेश के प्रमुख जिलों की जानकारी।

Rewa Division

मध्‍यप्रदेश के Rewa Division के अंतर्गत कुल 04 जिले आते हैं। यह संभाग प्रदेश के बघेलखंड क्षेत्र का एक हिस्‍सा है। इसका मुख्‍यालय रीवा के शिल्‍पी प्‍लाजा के पीछे, कोठी कंपाउंड में स्थित है। इसके वर्तमान संभागायुक्‍त श्री अनिल सुचारी जी हैं। इस संभाग के प्रमुख जिले क्रमश: रीवा, सतना, सिंगरौली और सीधी हैं। इनका विस्‍तृत वर्णन इस प्रकार है।

रीवा जिला

रीवा को मुख्‍यत: सफेद शेरों की भूमि के लिये जाना जाता है। यहां मध्‍यप्रदेश की सर्वाधिक ग्रामीण आबादी निवास करती हे। यह पूर्व विंध्‍य प्रदेश की राजधानी रहा है और बिछिया नदी के किनारे स्थित है।

  • यहां बीहड़ नदी पर 130 मीटर ऊचां चचाई जलप्रताप स्थित है। जो कि म.प्र. का सबसे ऊचां जलप्रपात है।
  • गोविंदगढ़ में आम अनुसंधान केन्‍द्र स्थित है।
  • बाण्‍सागर परियोजना का मुख्‍यालय रीवा में ही स्थित है।
  • ठाकुर रणमतसिंह स्‍टेडियम रीवा में ही स्थित है।
  • पुलिस वाहन प्रशिक्षण शाला, गोविंदगढ़ में तथा पुलिस वर्कशाप रीवा शहर में स्थित है।

सतना जिला

इसे मध्‍यप्रदेश की संगीत नगरी के नाम से भी जाना जाता है। मैहर, मां शारदा के मंदिर के लिये प्रसिद्ध है। चित्रकूट और मैहर को वर्ष 2009 में मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा पवित्र नगर घोषित किया गया है।

  • प्रसिद्ध सरोदवादक उस्‍ताद अलाउद्दीन खां की कर्मस्‍थली मैहर रही है।
  • सतना मुख्‍यत: सीमेन्‍ट उद्योग के लिये प्रसिद्ध है।
  • सतना जिले के मुकुंदपुर में व्‍हाइट टाईगर सफारी स्‍थापित की गई है।
  • वर्ष 1991 में महात्‍मा गांधी ग्रामोदय विश्‍वविद्यालय स्‍थापित किया गया था।
  • जानकी कुण्‍ड और लक्ष्‍मण मंदिर यहां स्थित हैं, ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने सीता के साथ वनवास का कुछ समय चित्रकूट में ही बिताया था।
  • मध्‍यकाल का प्रसिद्ध कालिंजर का किला सतना में स्थित है।

सिंगरौली जिला

  • कोयला खनिज की दृष्टि से राजय के जिलों में सिंगरौली पहले स्‍थान पर आता है।
  • ऊर्जा खनिजों की उपस्थिति के कारण सिंगरौली की बैढ़न तहसील को राज्‍य केी ऊर्जा राजधानी के नाम से भी जाना जाता है।
  • रूस की सहायता से बैढ़न ताप विद्युत केन्‍द्र को स्‍थापित किया गया है।
  • विंध्‍याचल ताप विद्युत गृह का निर्माण एनटीपीसी द्वारा किया जाता है, जो प्रदेश का सर्वाधिक क्षमता वाला ताप ऊर्जा संयत्र है।
  • ऐतिहासिक मारा की गुफाएं यहां स्थित हैं।
  • एल्‍युमीनियम कंपनी हिंडाल्‍कों का संयंत्र सिंगरौली में ही स्थित है।

सीधी जिला

  • सीधी जिले में संजय डुबरी राष्‍ट्रीय उद्यान स्थित है, जिसे वर्ष 2007 में प्रोजेक्‍ट टाइग्‍र में शामिल किया गया था।
  • गोपद, सोन, महान और बनास नदियां यहां से बहती हैं।

अन्‍य कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

  • प्रथम जनजातीय विश्‍वविद्यालय अमंरकंटक, अनूपपुर।
  • दूरसंचार अभियांत्रिकी सैनिक कॉलेज महू।
  • पैदनल सेना स्‍कूल महू।
  • थल सेना शैक्षिक प्रशिक्षण कॉलेज व केन्‍द्र पचमढ़ी में स्थित है।
  • राष्‍ट्रीय तकनीकी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्‍थान भोपाल में स्थित है।
  • देश का प्र‍थम सौर उद्यान गणेशपुर, राजगढ़ में स्थित है।
  • देश का पहला मोबाईल बैंक खरगोन।
  • मध्‍यप्रदेश का पहला आकाशवाणी के कार्यक्रम का प्रसारण 22 मई  1955 को इंदौर से प्रसारित हुआ था।
  • एल्‍केलाइड फैक्‍ट्री नीचम में स्थित है।
  • प्रदेश में कोयल टर्सयरी युग की चट्टानों से प्राप्‍त होता है।
  • पर्यावरण न्‍यायालय भोपाल।
  • किशोर जेल नरसिंहपुर में स्थित है।
  • आपदा प्रबंधन संस्‍थान, भोपाल में स्थित है।
  • उपग्रह नियंत्रण कक्ष भोपाल में स्थित है।
  • भारत का मध्‍यबिंदु, प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित है।
Rewa Division

और अधिक पढ़ें- भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्‍थान।

Rewa Division se related more information ke liye rewadivisionmp.nic.in par visit kare.