UPPSC Pre Syllabus 2022 । यूपीपीएससी प्रारंभिक पाठयक्रम 2022 । UPPSC Prelims Exam Pattern 2022

उत्‍तर प्रदेश के सभी छात्र जो यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022 की परीक्षा पास करना चाहते हैं तो उन्‍हें यूपीपएससी परीक्षा पैटर्न व पाठयक्रम की पूरी जानकारी होनी चाहिये । UPPSC Pre Syllabus 2022 की पूरी जानकारी होने से आपको परीक्षा के लिये कुशलतापूर्वक तैयारी करने मे सहायता मिलती है।

UPPSC Pre Syllabus 2022 के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में 2:00 घण्‍टे की अवधि के 2 अनिवार्य प्रश्‍नपत्र होंगे। दोनो प्रश्‍नपत्र वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार के बहुविकल्‍पीय होंगे। प्रत्‍येक प्रश्‍न के उत्‍तर में 4 विकल्‍प होंगे, जिनमें से सही उत्‍तर की पहचान करनी होगी ।

UPPSC Prelims Exam Pattern 2022

क्र.विषयअवधिअंक
प्रथम प्रश्‍न पत्रसामान्‍य अध्‍ययन2 घंटे200
द्वितीय प्रश्‍न पत्रसामान्‍य अभिरूचि परीक्षण2 घंटे200

सम्मिलित राज्‍य/प्रवर अधीनस्‍थ सेवा परीक्षा तथा वन सेवा परीक्षा से संबंधित प्रारम्भिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम-

प्रश्‍नपत्र-1 सामान्‍य अध्‍ययन

  1. राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय महत्‍व की सम-सामयिक घटनायें।
  2. भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्‍ट्रीय आदोलन।
  3. भारत एवं विश्‍व का भूगोल- भारत एवं विश्‍व का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल।
  4. भारतीय राजनीति एवं शासन- संविधान, राजनीतिक व्‍यवस्‍था, पंचायती राज, लोकनीति, आधिकारिक मुद्दे आदि।
  5. आर्थिक एवं सामाजिक विकास- सतत विकास, गरीबी, अंतर्विष्‍ट जनसांख्किीय, सामाजिक क्षेत्र के इनिशियेटिव आदि।
  6. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी सम्‍बंधी सामान्‍य विषय, जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन इस विषय में विषय विशेषज्ञता की आवश्‍यकता नहीं है।
  7. सामान्‍य विज्ञान

सामान्‍य अध्‍ययन प्रश्‍न पत्र-2

  • काम्प्रिहेन्‍सन (विस्‍तारीकरण)
  • अन्‍तवैयक्तिक क्षमता जिसमें सम्‍प्रेषण कौशल भी समाहित होगा।
  • तार्किक एवं विश्‍लेषणात्‍मक योग्‍यता।
  • निर्णय क्षमता एवं समस्‍या समाधान।
  • सामान्‍य बौद्धिक योग्‍यता।
  • प्रा‍रम्भिक गणित हाईस्‍कूल स्‍तर तक – अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी।
  • सामान्‍य अंग्रेजी हाईस्‍कूल स्‍तर तक।
  • सामान्‍य हिन्‍दी हाईस्‍कूल स्‍तर तक।

UPPSC Pre Syllabus 2022 में सम्मिलित प्रारम्भिक गणित-

  • अंकगणित –
  • संख्‍या पद्धति, प्राकृतिक, पूर्णांक, परिमेय-अपरिमेय एवं वास्‍तविक संख्‍यायं, पूर्णांक संख्‍याओं के विभाजक एवं अविभाज्‍य पूर्णांक संख्‍यायें । पूर्णांक संख्‍याओं का लघुत्‍तम समापवर्त्‍य एवं महत्‍तम समापवर्त्‍य तथा उनमें सम्‍बंध/
  • औसत
  • अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ-हानि
  • ब्‍याज-साधारण एवं चक्रवृद्धि
  • काम तथा समय
  • चाल, समय तथा दूरी
  • बीजगणित
  • बहुपर के गुणनखण्‍ड, बहुपरों का लघुत्‍तम समापवर्त्‍य एवं महत्‍तम समापवर्त्‍य एवं उनमें सम्‍बन्‍ध, शेषफल प्रमेय, सरल युगपत समीकरण द्विघात समीकरण।
  • समुच्‍चय सिद्धांत: समुच्‍चय, उप समुच्‍चय, रिक्‍त समुच्‍चय, समुच्‍चययों के बीच संक्रियायें (संघ, प्रतिछेद अन्‍तर, समिमित अन्‍तर), बेन आरेख।
  • रेखागणित-
  • त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्‍ब चतुर्भुज एवं वृत्‍त की रचना एवं उनके गुण सम्‍बंधी प्रमेय तथा परिमाप एवं उनके क्षेत्रफल।
  • गोला, समकोणीय वृत्‍ताकार बेलन, समकोणीय वृत्‍ताकार शंकु तथा घन के आयतन एवं पृष्‍ठ क्षेत्रफल।
  • सांख्यिकी: आंकडों का संग्रह, आंकडों का वर्गीकरण, बारम्‍बारता, बारम्‍बारता बंटन, साणीयन, संचयी बारम्‍बारता, आंकडों का निरूपण, दण्‍डचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बाम्‍बारता बहुभुज, संचयी बारम्‍बारता वक्र, केन्‍द्रीय प्रवृत्ति की माप- समान्‍तर माध्‍य, माध्यिका एवं बहुलक।

UPPSC Pre Syllabus 2022 में सम्मिलित सामान्‍य हिन्‍दी-

  • हिन्‍दी वर्णमाला, विराम चिन्‍ह
  • शब्‍द रचना, वाकय रचना, अर्थ
  • शब्‍द-रूप
  • संधि, समास
  •  क्रियायें
  • अनेकार्थी शब्‍द
  • विलोम शबद
  • पर्यायवाची शब्‍द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • तत्‍सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी शब्‍द
  • वर्तनी
  • अर्थबोध
  • हिन्‍दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां
  • उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍य बोलियां

UPPSC Pre Syllabus 2022 में सम्मिलित सामान्‍य अंग्रेजी

  • Comprehension
  • Active Voice and Passive Voice
  • Part of Speech
  • Transformation of Sentences
  • Direct and Indirect Speech
  • Punctuation and Spellings
  • Words meanings
  • Vocabulary and Usage
  • Fill in the Blanks

UPPSC Syllabus से संबंधित और अधिक जानकारी के लिये uppsc.up.nic.in पर जाएं एवं की तैयारी सिलेबस के अनुसार तैयारी करने के लिये www.visionpcs.in पर विजिट करें।